जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर शहर में श्री बालाजी मुक्ति धाम समिति के द्वारा 32 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर पिछले तीन दिनों से धाम में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भारी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए और श्री बालाजी का आशीर्वाद लिया। श्री बालाजी मुक्तिधाम सेवक समिति द्वारा धाम में धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लोग श्री बालाजी के भक्तिमय धुनों में थिरकते नजर आए.वहीं शोभायात्रा का आयोजक रमेश अरोड़ा ने कहा कि सनातन धर्म को जगाने के लिए बीते वर्षों से लगातार श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।
Manpreet Singh
संपादक