जनपद ऊधम सिंह लगे के काशीपुर सिरफिरे पति ने शादी के लगभग 12 वर्ष बाद व्याहता व दो मासूम बच्चों को छोड़कर गैर महिला से संबंध बना लिए। पत्नी ने जब इस पर एतराज किया तो पति ने तलाक तलाक तलाक बोलकर एक झटके में रिश्तों की डोर तोड़ दी और मासूम बेटी को जबरन साथ लेकर चला गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति के साथ रहने वाली महिला के चाल चलन ठीक नहीं है। ऐसे में बच्ची की शिक्षा प्रभावित हो सकती है अथवा वह उसे गलत रास्ते पर धकेल सकती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति तथा उसकी तथाकथित प्रेमिका के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर वार्ड नंबर 23 रहमत शाह बाबा की मजार के पास मोहल्ला अल्ली खां निवासी निशा पत्नी नाजिम ने बताया कि वर्ष 2011 की 17 नवंबर को उसका निकाह उपरोक्त मोहल्ला निवासी मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद अकरम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुआ। पति की सोहबत से महिला ने 2 बच्चों को जन्म दिया। बेटा नुमान 10 वर्ष तथा बेटी रीफिका 8 वर्ष है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के लगभग 12 वर्ष बाद उसका पति नाजिम हुरबी नामक एक अन्य महिला के साथ रह रहा है जिससे उसके नाजायज संबंध है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मासूम बेटी को जबरदस्ती ले जाते हुए जब उसने एतराज किया तो उसके साथ पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उसने पुलिस को यह भी बताया कि पति के साथ रहने वाली महिला पूर्व में दो शादी कर चुकी है। पहले पति से एक बच्चा तथा दूसरे से 2 बच्चे हैं। तीनों बगैर मां की अनाथ की तरह जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसे में पति द्वारा उसकी मासूम बेटी को बलपूर्वक साथ ले जाना दर्शाता है कि बेटी का भविष्य अच्छा नहीं है। उक्त महिला उसकी बेटी को गलत रास्ते पर ले जा सकती है अथवा उसकी शिक्षा-दीक्षा प्रभावित हो सकती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कानूनी कार्यवाही करने की एवज में पति द्वारा उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति तथा उसकी तथाकथित प्रेमिका के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Vikas Kumar Verma
संपादक