प्रदेश के अंदर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। जिससे पार्टी के छोटे से लेकर बड़े पदों पर विराजमान सक्रिय कार्यकर्ताओ ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ताकत झोंकने के साथ भाजपा के कुछ चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेता अपने पक्ष में मौहोल बनने में जुट गए है। आपको बता दे टिकट को लेकर जिला मुख्यालय रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा पार्टी कार्यकर्ता का गुणा-भाग भी शुरू हो गया है। रुद्रपुर की बात करें तो यहां भी इस बार टिकट को लेकर भाजपा में घमासान मचना तय माना जा रहा है। इसी क्रम में लम्बे समय से भाजपा को मजबूती प्रदान करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। दत्ता न केवल लोगों से संपर्क कर रहे हैं बल्कि जगह-जगह पहुंचकर बैठको का दौर भी सुरु कर दिया। एक बार फिर उत्तम दत्ता ने मिशन 2022 तहत अपने गृह क्षेत्र ट्रांजिट कैंप में वार्ड नं 2 शिमला बहादुर सभा करते हुए भाजपा पार्टी के साथ अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। सभा में बैठक के दौरान उत्तम दत्ता के समर्थकों में दत्ता के प्रति दीवानगी सब झलकती हुई नजर आई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साहित तरीके से भाजपा के साथ उत्तम दत्ता जिंदाबाद के नारों से माहौल को भाजपा उत्तम दत्ता मय बना दिया
आपको बताते चले उत्तम दत्ता की कई सालों से भाजपा में बतौर सेवक के रूप में काम कर रहे हैं। उत्तम दत्ता भाजपा के स्वच्छ छवि के साथ काफी शांत मिजाज के नेता माने जाते हैं जिनकी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है हालांकि भाजपा हाईकमान लंबे समय से दत्ता की अनदेखी करता हुआ आ रहा है बावजूद इसके दत्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार धरातल पर उतरे उत्तम दत्ता के तेवर ने यह साफ कर दिया है कि वहां इस बार रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा के एक बड़े उम्मीदवार के रूप में धरातल पर है। आपको यह भी बता दें उत्तम दत्ता बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखते हैं बंगाली समाज रुद्रपुर विधानसभा में निर्णायक भूमिका में मतदान करता है जिन का झुकाव वर्तमान समय में भाजपा की ओर ही माना जा रहा है। बंगाली समुदाय में उत्तम दत्ता की अच्छी पकड़ मानी जाती है। दत्ता भी मौके को भुनाते हुए इस बार विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाने के प्रयास कर रहे हैं। हांलाकि टिकट किसे मिलेगा यह तो समय के गर्भ में है, लेकिन दत्ता लगातार लोगों से मिल रहे हैं और भाजपा के साथ ही अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।