जनपद में ऊधम सिंह नगर में फिर एक बार पुलिस पर देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार, ग्रामीण ने कांग्रेस नेता नारायण पाल के नेृतत्व में जनपद के मुख्यालय पुलिस कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यवाही की माँग की है। इस दौरान उन्होंने ऊधम सिंह नगर के सितारगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी भी दी। मामले में मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित आयोग को शिकायत करने की बात कही गई है।
आपको बता दें कि सितारगंज विधानसभा में शक्तिफॉर्म के गोठा गाव के ग्रामीणों ने सितारगंज पुलिस पर रात्रि में घर घुसकर एक युवक को पीटते हुए ले जाने और विरोध करने पर परिजनों व आसपास के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सितारगंज पुलिस पर उसके भाई पर राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप भी लगाया इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। वहीं पड़ोस में रहने वाली गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की उन्होंने कहा कि आज वह ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव करेंगे।
दरअसल आपको बता दे कि आपदा के बाद 20 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा शक्तिफार्म के गोठा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी का घेराव कर सड़क बनाने की मांग करने लगे थे. लेकिन विधायक के दोनों गनरो द्वारा लोगों को हटाने का प्रयास किया गया। तो ग्रामीण भड़क उठे और गनर और ग्रामीणों के बिछी धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिसके बाद देर रात सिपाही की तहरीर पर पहुंची। वहीं पुलिस द्वारा गामीणों के खिलाफ सिपाही के साथ अभद्रता व सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर रात ही में सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस दौरान सितारगंज पुलिस द्वारा देर रात में उसके घर मे दबिश देते हुए सतेंद्र सहित परिजनों और आसपास के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक नारायण पाल परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।