ऊधम सिंह नगर जनपद में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 3 लोगों को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर सट्टे की कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। इनके कब्जे से ₹500000 नगद रुपए के साथ टीम को आईपीएल सट्टा 3रजिस्टर, पेंसिल और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कंवर ने बताया कि कुमाऊं में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि एक सूचना के बाद एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार लोगों में रजत सोनकर पुत्र स्वर्गीय राकेश सोनकर निवासी दहला रोड नानकमत्ता, पिंकू कुमार उर्फ हुड्डा पुत्र श्रीकांत जाटव निवासी प्रतापपुर नंबर 9 थाना नानकमत्ता और रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी बालाजी मंदिर के पास नानकमत्ता के रहने वाले हैं। डीआईजी ने बताया कि यह मोबाइल फोन के जरिए गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के माध्यम से आईपीएल में सट्टा लगवाते थे। लगभग ₹20000000 के लेनदेन की पुष्टि भी हुई है।आगे और भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और इनकी संपत्ति को सीज किया जाएगा।
Manpreet Singh
संपादक