महानगर रुद्रपुर में आई भीषण बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिए कमजोर व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली पर बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा । बाढ़ पीड़ितों ने पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे और महानगर कांग्रेस कमेटी जगदीश तनेजा के नेतृत्व में प्रशासन के कमजोर कार्यप्रणाली और लाचार व्यवस्थाओं पर प्रशासन के खिलाफ हमला बोलते हुए जोरदार धरना देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की
पिछले दिनों आसमान से आई आफत के बाद हालात भले ही सामान्य हो गए हो लेकिन लोगों के खून पसीने की कमाई से जोड़ा गया घर का एक-एक सामान इस बाढ़ में बह गया। बरसात के कारण पानी ने जो तांडव रुद्रपुर क्षेत्र मचाया उससे वहां के लोग सहम उठे। प्रदेश में भारी बारिश के बाद रुद्रपुर में बाढ से तबाह हुए लोगों के सब्र का बांध प्रशासन की कमजोर व्यवस्था ऊपर टूटता नजर आ रहा है । जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय में बाढ प्रभावितो ने मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण पांडे और जगदीश तनेजा के नेतृत्व में धरना देकर सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जोरदार धरना दिया। रुद्रपुर के ठाकुर नगर क्षेत्र में आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके सैकडे बाढ प्रभावित लोगो ने प्रशासन की कमजोर कर प्रणाली और लाचार व्यवस्थाओं पर अपने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाही के आरोप लगाए ।
वहीं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में शासन प्रशासन को सतर्कता के साथ लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए लेकिन भाजपा शासनकाल में प्रशासन कमजोर और ढीला नजर आ रहा है उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ किसी तरह के के अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस इस विपत्ति की घड़ी में क्षेत्र की आम जनता के साथ खड़ी है और यथासंभव लोगों की लोगों की मदद कर रही है उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी लोगों के हर संभव मदद करनी होगी नहीं तो सड़क पर उतर कर लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।