उत्तराखंड सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को लम्बे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मांगी जा रही मांग को पूरा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिपावली के गिफ्ट के रूप में उनका मानदेय बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। सीएम ने आश्वासन कहा था कि दीपावली से पहले सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में निर्णय लेगी। जिसके अनुसार सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1800 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपए मानदेय बढ़ाया है. इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपए मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. वहीं शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए हैं

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1800 रुपये एवं मिनी व सहायिकाओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताया और ढोल नगाड़ों की धुन के साथ खुशी का इजहार किया।
आपको बता दे कि पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मात्र 500 रुपये बढ़ाए जाने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 9300 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4550 रुपये से बढ़ाकर 6250 एवं सहायिकाओं का मानदेय 3550 रुपये से बढ़ाकर 5250 रुपये किया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मानदेय वृद्धि की दरें जीओ जारी होने की तिथि से ही लागू होंगी।
