ऊधम सिंह नगर जिलामुख्यालय पर देश के एकता और अखंण्ता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतन्त्रता सैनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती को जिला प्रशासन व समस्त विभागों और पुलिस महकमे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूम-धाम से मनाया गया

इस अवसर पर रुद्रपुर के पुलिस लाईन जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और एसएसपी दलीप सिंह कुँवर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा सरदार पटेल को याद कर नमन किया गया। इस के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी की उपस्थित में पुलिस व अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मगणों व स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता व अखंण्डता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजित दौड़ व साईकिलिंग प्रतियोगिता को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
