
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रथम स्वर्गीय वीरेंद्र राय स्मृति मेमोरियल 9ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंन के दूसरे चरण यानि पहले क्वार्टर फाइन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री तरविंदर सिंह मारवाह ने किया।

आपको बता दें ट्रांजिट कैंप के ऐतिहासिक फुटबॉल ग्राउंड में 19 तारीख दिन रविवार से लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय वीरेंद्र राय मेमोरियल 9 साइट फुटबॉल टूर्नामेंट शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंन के दूसरे चरण यानि पहले क्वार्टर फाइन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री तरविंदर सिंह मारवाह ने किया।पूरे 90 मिनट्स के खेल में हज़ारों दर्शकों के सम्मुख दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने जोरदार मुकाबला किया। इस रोमांचक मुकाबले में रवींद्रनगर नें 4-2 से पंतनगर को रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक मंडल द्वारा मुख्यातिथि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री तरविंदर सिंह मारवाह, सरदार वीरसिंह कार्यकारी अध्यक्ष और अमन सिंह डिलो का जोरदार स्वागत करते हुए शॉल ओढ़ने के साथ स्मृति चिन्ह देकर भव्य सम्मानित किया। वही ही अतिथियों ने दोनों ही टीम से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वाद के पश्चात स्वर्गीय वीरेंद्र राय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया। इस अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा स्थानीय खिलाड़ियों को यदि उचित प्लेटफार्म मिल जाए और उनमें खेल के प्रति समर्पण और जुनून हो तो वह देश और प्रदेश के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है । आज के बढ़ते दौड़ में युवा पीढ़ी को नशे की लत खोखला कर दिया है । हमें अपने युवा पीढ़ी को हर हाल में बचाना होगा और उन्हें खेल की राहों आगे बढ़ाना होगा जिससे युवा पीढ़ी का मानसिक और शारीरिक विकास हो उन्होंने कहा कि इस तरह के कि आयोजन समय-समय पर युवाओं को एक बेहतर मंच देने का काम करता है आयोजन कमेटी ऐसे आयोजन के लिए सदैव ही प्रशंसा के पात्र रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान सुशांत कर्मकार ,नंदशेखर गांगुली, प्रशांत कर्मकार,श्रीवास स्वर्णकार,अखिलेश मंडल सुजीत दास शुभम दास सूरज दास बाबू सरदार आलोक राय जीवन मंडल राजा पासवान विरु गाईन के साथ सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे ।