जनपद ऊधम सिंह नगर जिलामुख्यालय रुद्रपुर की कोतवाली पुलिस ने शहर में एक एसयूवी कार में बैठ कर संचालित हो रहे लाखों के आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से कब्जे से नौ लाख की नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड पर एक एसयूवी कार में आइपीएल में आनलाइन सटटा संचालित कर रहा है। इस सूचना पर कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर कार की घेराबंदी कर दी। इस दौरान कार में सवार एक युवक को दबोच लिया। कार में रखे 9 लाख रूपये की नकदी, चार मोबाइल, सटटा पर्ची बरामद की गयी। पुलिस ने सामान सहित कार को जब्त कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए ने अपना नाम रम्पुरा निवासी भुवनेश कुमार कोली बताया। पुलिस ने भुवनेश के खिलाफ जुआ अध्निियम के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि भुवनेश से पूछताछ की जा रही है। उसके साथ सट्टेबाजी में कौन लोग लिप्त थे उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।