रुद्रपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन में रुद्रपुर लगातार आगे बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों का नतीजा ही है कि रुद्रपुर में वैक्सीनेशन प्रतिशत 100 के करीब पहुंच चुका है। उधर शहर में अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। यहां मेडिकल कॉलेज में हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग टीकाकरण को पहुंच रहे हैं यही नहीं मेडिकल कॉलेज के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों में भी कैंप लगाकर लोगों को वक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल में तैनात एएनएम दीपा जोशी के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन को लेकर शहर में स्वास्थ्य विभाग की 17-18 टीमें काम कर रही हैं। एएनएम दीपा जोशी ने कहा कि वैक्सीनेशन प्रतिशत में लगातार हो रहे इजाफे का श्रेय स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और जिला प्रशासन को जाता है। बता दें कि एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक के दिशा निर्देशन में जिलेभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। रुद्रपुर में एएनएम दीपा जोशी टीकाकरण अभियान का सुपरविजन करने के साथ-साथ खुद वैक्सीनेशन का जिम्मेदारी संभाल रही है।
14 घंटे ड्यूटी कर टार्गेट पूरा करने में जुटी हैं दीपा
जिला अस्पताल में तैनात एएनएम दीपा जोशी कोविड वैक्सीनेशन का टार्गेट पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। आवाज 24 से हुई बातचीत में एएनएम दीपा ने बताया कि वह सुबह 7 बजे ड्यूटी के निकलती हैं और दिनभर सुपरविजन करने के बाद रात 9 बजे तक ड्यूटी करती हैं। उनका कहना है कि वैक्सीनेशन का टार्गेट समय पर हो इसके लिए वह और उनकी टीमें लगातार प्रयासरत हैं। दीपा ने बताया कि शहरभर में स्वास्थ्य विभाग की 17-18 टीमें वैक्सीनेशन के काम में जुटी हुई हैं। दीपा सुबह सात बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचती हैं और टीमों को कैंपों में भेजने और दिशा निर्देशन के बाद वह स्वयं शहर में जहां-जहां टीकाकरण हो रहा है वहां का सुपरविजन करती हैं। दीपा के अनुसार शहर ही नहीं हल्द्वानी, रामपुर, बिलासपुर से भी लोग वैक्सीनेशन के लिए रुद्रपुर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में कुछ इलाकों में पहले-पहले वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भ्रांतिया थी, जो अब दूर कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि वह न केवल वैक्सीनेशन का सुपरविजन करती हैं बल्कि घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरूक करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज रुद्रपुर वैक्सीनेशन के मामले में आगे बढ़ा है तो इसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और जिला प्रशासन को भी जाता है। कहा कि पार्षदों द्वारा वैक्सीनेशन में काफी सहयोग किया जा रहा है।


