नगर के प्रमुख और प्राचीन बस स्टैंड वाली रामलीला में रात्रि के समय श्री राम बारात रामलीला ग्राउंड से बहुत धूमधाम से प्रारंभ हुई। श्री राम बारात में सबसे आगे राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे और उनके पीछे पीछे राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ, महादेव, बह्मा , महर्षि विश्वामित्र सुमंतो जी एवं नारद जी भी चल रहे थे। श्री रामलीला समिति ,रुद्रपुर श्री रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण बारातियों के रूप में नाचते गाते चल रहे थे। बैंड बाजे के साथ सजी इस बारात में राम की बहुत ही न्यारी छटा बिखेर रही थी। अनेक जगह धर्म प्रेमी जनता ने पुष्प वर्षा कर श्री राम बारात का भव्य स्वागत किया । श्री राम बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाया श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए एलायंस कॉलोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के निवास स्थान पर पहुंची। शिव अरोरा ने अपने निवास को जनकपुरी के रूप में सजाया था। निवास पर भव्य राम बारात के अगमन पर उनका फूलमालाओं व पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार हुआ एव जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने आये सभी बारातियों व कमेटी पदाधिकारियों का शॉल भेट कर स्वागत किया, जहां पर राम सीता का विवाह कार्यक्रम बहुत भी धूमधाम से संपन्न हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों को उपहार भेंट किए गए। बारातियों के स्वागत के लिए जलपान के भी बहुत भव्य व्यवस्था थी ।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा , उपाध्यक्ष विजय जग्गा, ओमप्रकाश अरोरा, सुभाष खंडेलवाल, मंच सचिव केवल किशन बत्रा, अमित अरोड़ा बॉबी, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद , केवल किशन बत्रा , हरीश धीर, सुधीर अरोरा, विजय अरोरा, गगन ग्रोवर, मोहन लाल भुड्डी, महामंत्री गौरव तनेजा, डायरेक्टर हरीश सुखीजा, आशीष ग्रोवर आशु , मनोज मुंजाल, संरक्षक अनिल शर्मा, प्रेम खुराना, संजीव आनंद, रामकृष्ण कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी सुशील गाबा, विशु गगनेजा, अमन गुम्बर, गोगी नरूला, कुक्कू शर्मा, गोला इदरीसी , नीतीश धीर, आयुष्मान सुशील गाबा, राजेश बंसल, अनिल शर्मा, मेयर रामपाल सिंह,मीना शर्मा, विकास शर्मा, हरिचंद मिड्ढा, हरीश मुंजाल, गौतम रूंगटा, अशोक मित्तल, रमेश डींगड़ा, कस्तूरी लाल तागरा, ललित मिगलानी, उज्जवल गगनेजा, धर्म कोली, राजेश डाबर, मंडी अध्यक्ष केके दास, किच्छा मंडी अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल, गुलाब सिरोही, सुभाष शर्मा, गुंजन सुखीजा, राजकुमार मुंजाल, हरनाम चौधरी, राजू शाह, SDM रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह,Co city अमित कुमार, कोतवाल विक्रम राठौर, So कैम्प धीरेंद्र कुमार, किरन विर्क, ललित मिगलानी, राजेन्द्र श्रीधर, विकास गुगलानी, धर्मसिंह कोली, सुनील यादव, धीरेश गुप्ता, निमित शर्मा, शेलेन्द्र रावत, राजेश जग्गा, रामकिशन कोली, सुधांशु गाबा, सुरेश खुराना,मयंक कक्कड़, राजीव पसरीचा, उमेश पसरीचा, विपुल पसरीचा, जसविंदर खरबंदा, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राकेश सिंह, हरीश भट्ट, सत्यप्रकाश चौहान, विजय वाजपेयी, उत्तम दत्ता योगेश वर्मा, राजसिंह परगाई, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, विनय विश्वास, विपिन कोली,राजकुमार कोली, मोहन तिवारी, महेश कोली, चन्द्रसेन कोली, महेंद्र आर्य, मोहित कक्कड़,माणिक अरोरा, बाबू चड्डा, उज्वल गगनेजा, श्वेता मिश्रा, शालनी बोहरा, रश्मि रस्तौगी, अंजू, सीमा, अरोरा, ज्योति ग्रोवर, आदि लोग मौजूद रहे।
Vikas Kumar Verma
संपादक