ऊधम सिंह नगर के महानगर रुद्रपुर के संजय नगर में चल चल रहे शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन से कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया, इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मां के भक्त शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

आपको बता दें नवरात्रि के पंचम दिन से आयोजित महानगर रुद्रपुर के संजय नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया । रोजाना विधिवत पूजन कार्यक्रम के साथ शाम को विभिन्न कार्यक्रमों से पंडाल सुशोभित रहा । वही भारी बरसात के बावजूद भी निर्धारित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भक्ति भाव से शोभायात्रा के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा का गंगापुर स्थित नदी घाट पर विसर्जन किया । इस दौरान शोभा यात्रा में दुर्गा मां के जयकारों से माहौल भक्ति में हो गया । मां के भक्तों ने मां तुमि आवारा आशो, दुर्गा माई की जय ,गणेश ,कार्तिक, सरस्वती, लक्ष्मी के जयकारों से भक्ति में कर दिया । बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाया ।
