महानगर रुद्रपुर में कई घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने चारों ओर हाहाकार मचा है । बारिश के चलते
रुद्रपुर के कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है, जलभराव का आलम यह है कि जगह-जगह सड़कें दरिया बन चुकी हैं, कार ट्रैक पूरी तरह से डूब चुके हैं। निचले एरिया में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं शहर के कई हिस्से पूरी तरह डूब गए हैं लोगों को अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थान पर आकर रात गुजारनी पड़ी है। बारिश के पानी ने विकराल रूप लेते हुए बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है, रुद्रपुर के जगतपुरा, मुखर्जी नगर , रंपुरा, भूत बंगला, पहाड़गंज, भदईपुरा, ट्रांजिट कैंप आदि कई स्थान पर लोगों की घरों में पानी घुस गया है जिसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है ।

आपको बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी वर्षा की आशंका जताई थी जो सही साबित हो हुई है । देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी पिछले कई घंटों से भारी वर्षा हो रही है । जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है । प्रदेश के जनपद ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पर भी बारिश ने अपना तांडव मचाया है । कई घंटों से हो रहे बारिश के कारण रुद्रपुर भी पूरी तरीके से जलमग्न नजर आ रहा है । जिधर देखो उधर सिर्फ पानी पानी ही नजर आ रहा है । लोगों के घरों में जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा । जानकारी के अनुसार शहर के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है और लोगों के सामान भी तेज पानी के बहाब में बह गया हैं । वही मौसम विभाग द्वारा पहले से चेतावनी के बाद भी प्रशासन पूरी तरीके से लोगों की मदद करने में फेल साबित हुआ है प्रशासन की ओर से बाढ़ से बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं नजर आया और लोगों को इस परेशानी से खुद वा खुद मशक्कत करना पढ़ रहा है ।



