ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर के शहीद भगत सिंह युवा संग़ठन द्वारा भदईपुरा वार्ड 14 में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पहुँचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा का फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने युवाओं को सम्बंधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारे समाज किसी भी प्रकार के आयोजन हो हमारी युवा पीढ़ी सबसे आगे नजर आती है । शिव अरोड़ा ने कहा शहीद भगत संग़ठन समाज के कार्यो में सदैव तत्पर रहता है
अभी कुछ दिनों पूर्व रुद्रपुर में आई जल प्रलय में हमारे युवा साथी आगे आये और लोगो की जान माल की सुरक्षा के लिये निरन्तर सेवा कार्यो में लगे रहे। निश्चित रूप से हमको ऐसे युवा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना चाहिए । शिव अरोरा ने कहा आज प्रदेश में एक युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं जो निरन्तर गरीब कल्याण के उत्थान के लिये दिन रात विकास कार्य कर रहे हैं । शिव अरोरा ने कहा हमारी प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिये बाइस हजार नोकरियो को देने जा रही है जिसमे काफी सारी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है । शिव अरोरा ने कहा आज प्रदेश में आपदा के पश्चात भी लगातार जनता की सहायता के लिये सरकार द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्रो में राशन किट व जिनके नुकसान हुए हैं उनको सहायता राशि के माध्यम से लगातार मदद पहुँचाने का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है । शिव अरोरा ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है जिसके दम पर हम पुनः प्रदेश में युवा सरकार बनाने जा रहे है। शिव अरोरा ने शहीद भगत सिंह युवा संग़ठन की सराहना करते हुए उनको बधाई दी जो समाज के भिन्न भिन्न क्षेत्रो में समाज सेवा के माध्यम से लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव , धर्म सिंह कोली, सुनील यादव, किरन विर्क, राजेश यादव, पार्षद जितेंद्र यादव, ललित बिष्ट, शकर यादव, विजय यादव ,मोहित कक्कड़, सोनू वर्मा, सर्जन यादव, सुभाष यादव, मयंक कक्कड़, रवि दिवाकर, उदित यादव, आलोक शील, हेप्पी सिंह, अंजली नेगी, प्रियांशु सागर, विनोद कोली, आकाश कुमार, विकेश यादव, अभय सक्सेना, आदित्य पांडेय, सूरज पांडेय, सागर शर्मा, परलीन सिंह, कार्तिक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।