जनपद ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के गलत दवा और गलत इलाज की वजह से छ: वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मामला रुद्रपुर के संजय नगर और ठाकुर नगर से जुड़ा हुआ है। जहां संजय नगर में निवासी एक परिवार का 6 वर्षीय बेटा खेलते हुए अचानक नाली में गिर गया। नाली में गिरने से बच्चे के मुंह से शरीर के अंदर गंदा पानी चला गया। इतना ही नहीं, नाली में गिरने के दौरान बच्चे के सिर पर अंदरूनी चोटें भी आई। इस दौरान आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को ठाकुर नगर स्थित एक मेडिकल के आड़ में चलने वाले दवाखाने में ले गए। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज करते हुए दवा देते हुए सब कुछ ठीक हो जाने की बात कही। कुछ घंटो बाद बच्चे की तबीयत फिर खराब हो गई।
जानकारी के अनुसार, बच्चे की स्थिति सामान्य तौर पर नॉर्मल नजर आ रही थी, लेकिन अंदरूनी चोट और मुँह से शरीर के अंदर अत्यधिक गंदा पानी जाने की वजह से अचानक एक बार फिर से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत गई। वहीं एक बार फिर डॉक्टर की कम जानकारी के चलते मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्राथमिक इलाज करने के बाद अगर डॉक्टर उसे उच्च चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल या किसी अच्छे अस्पताल में ले जाकर जांच करने और इलाज की सलाह देता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।
फिलहाल यह कोई पहला मामला नहीं है कि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किसी की जान गई हो, इससे पहले भी कई मासूम बच्चे और कई लोगों की जान झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से चली गई है। बावजूद इसके जिला स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है और ना जाने कब अपनी कुंभकरणीय नींद से जागकर स्वास्थ्य महकमा झोलाछाप डॉक्टरों पर ठोस और मजबूत कार्रवाई करेगा ताकि लोगों को अपनी जान गंवानी ना पड़े।