महानगर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्रथम स्वर्गीय वीरेंद्र राय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पीलीभीत स्टेडियम और रुद्रपुर स्टेडियम के बीच खेले गए मैच का शुभारम्भ वरिष्ठ समाज सेवी और भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चूघ ने किया। इस दौरान श्री चूघ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर आयोजक कर्ताओं ने श्री भारत भूषण चूघ का भव्य स्वागत करते हुए उनको शॉल ओढ़ाकर और बुके, स्मृति चिन्ह भेट करते हुए सम्मानित किया। वही इस अवसर पर श्री भारत भूषण चूघ ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों को यदि उचित प्लेटफार्म मिल जाए तो वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। ओलंपियन और अर्जुन अवॉर्डी मनोज सरकार का उदाहरण देते हुए श्री चूघ कहा कि डिसेबिलिटी के बावजूद मनोज सरकार खेल के क्षेत्र में इतना आगे बढ़े हैं युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मनोज सरकार जीवन में विषमताओं को अवसर में परिवर्तित किया है। स्थानीय खिलाड़ियों को यदि उचित प्लेटफार्म मिल जाए और उनमें खेल के प्रति समर्पण और जुनून हो तो वह भी मनोज सरकार की तरह देश और प्रदेश के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है । आज के बढ़ते दौड़ में युवा पीढ़ी को नशे की लत खोखला कर दिया है । हमें अपने युवा पीढ़ी को हर हाल में बचाना होगा और उन्हें खेल की राहों आगे बढ़ाना होगा जिससे युवा पीढ़ी का मानसिक और शारीरिक विकास हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के कि आयोजन समय-समय पर युवाओं को एक बेहतर मंच देने का काम करता है आयोजन कमेटी ऐसे आयोजन के लिए सदैव ही प्रशंसा के पात्र रहेंगे ।
उधर पीलीभीत स्डेडियम और रुद्रपुर स्डेडियम मध्य खेले गए मैच में पीलीभीत की टीम ने 3 -1 से रुद्रपुर स्डेडियम की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया मैच में रेफरी का दायित्व अखिलेश मंडल ,सहदेव और सूरज दास द्वारा इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राज कोली ,पार्षद विधान राय,विजय डे,गौरव दास ,प्रणय चौधरी, राहुल,वीरू प्रशांत कर्मकार जीवन मंडल कृष्णकांत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी लोग उपस्थित थे।