उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी द्वारा मौजूदा भाजपा सरकार से 21 सवाल करते हुए भाजपा के जिलाकार्यालय रुद्रपुर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान आप नेता नंदलाल ने भाजपा सरकार से आप द्वारा निर्धारित 21 सवाल पूछे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी को बधाई के साथ साथ उत्तराखंड ने क्या खोया क्या पाया इसकी समीक्षा करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी द्वारा 21 सवाल रखे गए जिसमें राज्य के गठन के 21 साल बाद उत्तराखंड के स्कूल बदल क्यों है?

आज तक हरगांव बिजली पानी क्यों नहीं पहुंची? प्रदेश की आमजनता छोटे-छोटे कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर क्यों है? पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगिक इकाई की स्थापना क्यों नहीं हो पाई ? उत्तराखंड आज भी करोड रुपए का कर्ज लेने को क्यों मजबूर है ?मातृशक्ति और युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए कोई नीति क्यों नहीं बनाई गई ? अब तक उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बना देना चाहिए था क्यों नहीं बनाया गया ? उत्तराखंड की स्थाई राजधानी अधर में लटकी हुई है? उत्तराखंड की संपत्तियों उत्तर प्रदेश के कब्जे में आज क्यों है ? उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल क्यों है ? रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू, गोली कांड के दोषियों को उत्तराखंड ने सजा क्यों नहीं दिलवाई? गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की गारंटी क्यों नहीं हो पाई? युवाओं के लिए रोजगार के अवसर क्यों नहीं बैठा है? अपने सवाल पूछने के बाद नन्दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार इन सवालों के उत्तर जनता को दने चाहिए नहीं तो नैतिकता के आधार पर सत्ता छोड़ देनी चाहिए ।