देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आज सुबह से ही अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलाव टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दो-तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इधर ऊधम सिंह नगर जिले में भी आज बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Manpreet Singh
संपादक