जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर रम्पुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को खेड़ा निवासी एक व्यत्तिफ ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग लड़की को आशीष पाल निवासी वार्ड 19 पर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। चैकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद किया है। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। नाबालिग लड़की को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पहले भी हिदायत दी गई थी,वह नहीं माना
Vikas Kumar Verma
संपादक