जनपद ऊधम सिंह नगर में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े आठ लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी हैं भ्गवानपुर निवासी अमित राज पुत्र हरीहर प्रसाद ने साइबर सेल को दी तहरीर में कहा है कि तीन साल पहले घास मण्डी निवासी एक व्यक्ति ने कनाडा भेजने के नाम पर उससे साढ़े आठ लाख रूपये लिये थे। जिसमें से 6 लाख 63 हजार ऑनलाईन दिये गये जबकि बाइकी 1 लाख 87 हजार रूपये कैश दिये गये। लेकिन उक्त व्यक्ति ने न तो कनाडा भेजा और न ही पैसे वापस दिये। कई वादे करने के बाद भी वह अभी तक टहला रहा है। अब उसने अपना आवास भी बदल लिया है और ग्रीन पार्क बिलासपुर में रह रहा है। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगायी है।
Manpreet Singh
संपादक