उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में दल-बदलकी राजनीति का खेल शुरू हो चुका है। लगातर नेताओं के हृदय परिवर्तन होने की खबर भी सामने आ रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही भाजपा को दो बड़े झटके देने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए राजनैतिक बम फोड़कर प्रदेश भर में हलचल मचा दी है। कांग्रेस के जागेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के एक बयान से भाजपा में हडक़ंप मच गया है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में 6 भाजपा के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और बहुमत से सरकार बनेगी।कुंजवाल के बयान के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में खलबली मच गई है।
पत्रकार वार्ता में कुंजवाल ने कहा कि कुमांऊ और गढ़वाल क्षेत्र के छह विधायक उनके संपर्क में है। उनसे लगातार बात चल रही है। उनका दावा है कि इन विधायकों की कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात भी हो चुकी है। इतना ही नहीं कुंजवाल ने दावा करते हुए कहा कि इन 6 विधायकों के नाम केंद्रीय नेतृत्व को सौंपे हैं। केंद्रीय नेतृत्व अब इनके बारे में समीक्षा में जुटा है कि किसको पार्टी में लेना है और किसको नहीं। दिसम्बर 15 तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। कुंजवाल का कहा कि इन 6 विधायकों को कांग्रेस में लाने के लिए यह विचार भी चल रहा है कि दूसरे दल से आने वाले इन नेताओं के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं का अहित न हो. इसलिए इस मामले में पार्टी आलाकमान गहन समीक्षा में जुटा है, जो पार्टी के हित में रहेगा उसको जल्द ही पार्टी ज्वाइन कराई जाएगी।