खटीमा। चैकिंग के दौरान खटीमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने पांच मोटर साइकिलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत खटीमा पुलिस उप निरीक्षक संदीप पिलख्याल के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र के ग्राम पचौरिया से लाल कोठी होते हुए नदन्ना पुल पर चेकिंग कर रही थी। तभी रेलवे फाटक से कुछ कदम पहले सामने से बिना न. प्लेट की मो.सा. को आते देख पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख चालक भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चंद निवासी मझौला स्कूल के पास बिरिया मझौला थाना खटीमा, हाल पता बंगाली कालोनी, शारदा घाट के पास थाना टनकपुर बताया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि यह मो.सा. चोरी की है जिसे उसने पिछले महीने शिवरात्रि चकरपुर मेले से चुराया था। पुलिस ने उससे मोटरसाईकिल बरामद करने के साथ ही और पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने और बाइक चोरियों में भी अपना हाथ होना कबूल किया। बताया कि उसके द्वारा 4 अन्य मो.सा. विभिन्न जगहों से पीलीभीत, नानकमत्ता, रूद्रपुर, सितारगंज से चोरी की गयी हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अन्य चार बाइकों को भी बरामद कर लिया।
Vikas Kumar Verma
संपादक