कुटीर उद्योग का रूप ले रहा कच्ची शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते शनिवार को आबकारी विभाग को बडी कामयाबी हासिल हुई विभाग की टीन सूचना पर रुद्रपुर के रायपुर गांव पहुंची जहां बड़ी तादाद में बन रही कच्ची शराब के ठिकानों को आबकारी विभाग की टीम में नष्ट कर दिया, टीम ने यहा से पचास हजार लीटर लहन नष्ट करने के साथ ही 550 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की, वहीं टीम के पहुंचते ही कच्ची शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गये, लेकिन उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले लम्बे समय से तराई में कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग के रूप में पनप रहा था, आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही तो करता था लेकिन कच्ची शराब के कारोबारी जंगलों में अपने ठिकाने बनाकर कच्ची शराब बनाने के काम में लगे हुए हैं, यही नहीं इस कारोबार में नई उम्र के युवाओं की भी शिरकत हो रही है, जिसके चलते आबकारी विभाग लगातार अपने सूत्रों के नेटवर्क से कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम चलाते हुए कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर कार्यवाही कर रही है, वहीं शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर प्रतिमान सिंह कनियाल के नेतृत्व में कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई, यहां रुद्रपुर के रायपुर गांव में 50000 हजार लीटर लहन पकड कर नष्ट कर दी गयी, जबकि कुल 15 अवैध भट्टों को भी तोडा गया, जहां से 550 लीटर कट्टी शराब बरामद की गयी, यही नहीं इस छापेमारी के दौरान जंगलों में खतरों से जूझते हुए टीम बामुश्किल कच्ची शराब के ठिकानों तक पहुंच पायी, लेकिन टीम को आते देश शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गये।