जनपद ऊधम सिंह नगर और जिलामुख्यालय रुद्रपुर क्षेत्र में माशूम बच्चों के साथ बलात्कार और छेड़छाड़ मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ती घटनों को देख लग रहा है की जनपद में बेटियां घर में सुरक्षित नहीं है। एक बार फिर जिलामुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई। वही घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर रविंद्र नगर वार्ड नंबर 37 में समर सागर के पिता आरोपी हेतराम को 7 साल की बच्ची के दुराचार करने का मामले में जेल भेज दिया गया है। बीते शाम रविंद्र नगर वार्ड नंबर 37 में एक बच्चे ने अपनी माता पिता को जानकारी दी की समर सागर के पिता हेतराम ने उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। माशूम बच्ची ने अपनी परिजनों से बताया की आरोपी उसे एक कमरे में ले गया। जहा आरोपी ने उसके शरीर को गलत तरिके से छूने लगा। परिवार को जब उनकी माशूम बेटी ने घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले से जमीन ख़िसक गई और उन्होंने आस पास रहने वाले कई लोगों से मदद मांगी परंतु मदद नहीं मिली। जिसके बाद गांव के कुछ युवाओं ने समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने परिवार को लेकर ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचे और पुलिस को बच्चे के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी देते हुए क़ानूनी कार्यवाही की मांग की। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।