जनपद ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर मोहल्ला पहाड़गंज निवासी एक युवक द्वारा बाजार जाती महिला को मार्ग में पकड़कर चाकू की नोक पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों की गुहार पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रपट में पीड़िता के पति ने कहा है कि उसकी पत्नी 16 अप्रैल को दोपहर घर से बाजार के लिए रवाना हुई। जब वह किच्छा रोड़ पर पुराने अस्पताल के पास पहुंची तो वहां पहले से मौजूद पहाड़गंज निवासी मोसिन पुत्र अब्दुल रहमान ने उसका हाथ पकड़ लिया और पास में ही एक खण्डर मंे ले गया। जहां मोहसिन ने चाकू की नोक पर उसकी पत्नी से बलात्कार किया। साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर वापस आने के बाद से उसकी पत्नी गुमसुम रहने लगी। काफी पेछने के बाद उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। परजिनों का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Manpreet Singh
संपादक