सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मुआवजे के लिए आजादनगर के लोगों ने कोतवाली के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने में जुटे रहे लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। बता दें बुधवार को वार्ड नंबर दो आजादनगर निवासी 22 वर्षीय सुरेश गैला पुत्र दुलाल गैला की बाइक को श्मशान घाट से सुभाष नगर जाने वाले मार्ग पर मिट्टी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिस पर सुभाष नगर के लोगों ने सड़क पर उतरकर डंपर को घेर लिया। गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक रंजीत और हेल्पर पर हमला कर दिया। और डंपर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये एक कार चालक को भी लोगों ने पीट दिया और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर पलट दिया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान कोतवाल धीरेन्द्र कुमार के साथ भी धक्का मुक्की हुयी। पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज पोस्टमार्टम के बाद युवक के परिजन समेत तमाम लोग कोतवाली पहुंच गये और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदशर््न करने लगे। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी। लोगों का कहना था कि मृतक अपने परिवार का अकेला सहारा था। उस पर घर चलाने के साथ ही चार बहनों की जिम्मेदारी भी थी। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को बीस लाख मुआवजा देने की मांग की। समाचार लिखने तक प्रदर्शन जारी था। इस दौरान सीओ ओपी शर्मा, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार प्रदर्शनकारियों को समाझाने का लगातार प्रयास करते रहे।
Manpreet Singh
संपादक