पिछले लंबे से सिडकुल की एक नामी अशोक लेलैंड कंपनी के खिलाफ संघर्ष कर रहे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारक युवाओं का धैर्य जवाब देने लगा है। कई बार कंपनी गेट पर आंदोलन करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित होकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारकों ने हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी से फैक्ट्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र धारकों का कहना था कि वर्ष 2011 से लेकर 2022 तक तत्कालीन सरकार से संचालित योजना के तहत एक नामी कंपनी की ओर से शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें आश्वासन दिया गया कि तीन से चार वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उन्हें कंपनी में ही बेहतर मानदेय पर रोजगार दिया जाएगा। तीन से चार साल कोर्स करने के बाद जब प्रमाण पत्र मिलने के बाद नौकरी मांगी तो किसी को भी नौकरी नहीं दी गई। प्रमाण पत्र को जब अन्य कंपनियों में दिखाया तो उसे फर्जी बताकर नौकरी देने से इनकार कर दिया। न्याय की मांग को लेकर वे कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। मगर कोई इंसाफ नहीं मिला। उनका आरोप था कि सैकड़ों युवाओं को रोजगार के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र थमाकर धोखा दिया गया है। इसकी तहरीर पंतनगर थाने में दी गई है। आरोप था कि कई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। हल्द्वानी विधायक हृदयेश ने कहा कि कंपनी की और से फर्जी प्रमाण पत्र देकर उनके साथ अन्याय किया गया है। इसे कांग्रेस किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर रोहित पांडे, राकेश पांडे, भुवन भट्ट, दीपक गुप्ता, इंदर सिंह, भरत नेगी, प्रह्लाद लखेड़ा, रोहित पांडे, प्रियंका बेलाल, मेघा देवी, गणेश राम, आनंद प्रकाश, इंदु सिंह आदि मौजूद रहे।
Manpreet Singh
संपादक