जनपद ऊधम सिंह नगर जिलामुख्यालय रुद्रपुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी ने ट्रांजिट कैम्प के शिवनगर निवासी पति पत्नी को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था। जबकि इस हत्याकांड के दौरान बीच बचाव करने आयी एक महिला को भी हत्यारोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बच रहे आरोपी को पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। जिसके चलते ट्रांजिट कैंप थाने में अधिकारियों का जमावड़ा लगा है और वही पूरे हत्याकांड की जानकारी जुटाई जा रही है।
आपको बता दे ट्रांजिट कैंप इलाके में बीते कुछ दिन पूर्व देर रात पति-पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वही इस दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर जब मृतका की मां वहां पहुंची तो हत्यारे ने उन पर भी चाकूओं से हमला कर दिया था, जिसमें वो भी बुरी तरह घायल हो गई थी। रुद्रपुर शहर के बीचों-बीच डबल मर्डर से सनसनी फैली हुई थी। बताया जाता था कि मृतक संजय यादव सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। वही इस बीच अब रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिव नगर वार्ड न0 7 में हुए दंपत्ति डबल मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिर ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी युवक कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा और पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। आखिरकार पुलिस ने मुखबिर के नेटवर्क से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का जमावड़ा ट्रांजिट कैंप थाने में लगा है। जहां आरोपी से जघन्य हत्याकांड के पीछे की हकीकत जानने की कोशिश की जा रही है। वहीं पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठाएगी और पूरी वारदात का खुलासा करेगी। जिससे पता चल जाएगा कि आखिर क्यों किया इतना बडा हत्याकांड।
वही अब आम लोगों में भी यह जानने की बहुत उत्सुकता है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह क्या रही आखिरकार क्यों इस दरिंदे कातिल ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।