देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर से सामने आया है। जहां पत्रकार को सूचना मांगना इतना भारी पडा कि पूर्व कर्मचारी ने जान से मारने की धमकी दे डाली, यही नहीं झूठे मुकदमों में फंसाने की भी धमकी दी गई, जिसकी काल रिकार्डिंग लेकर पत्रकार ने पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है, जबकि अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं लिखा गया है, जांच की बात की जा रही है।
जिला पूर्ति कार्यालय के रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्रकार द्वारा उसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की गई है ।उल्लेखनीय है कि सांध्य दैनिक अमन केसरी समाचार पत्र के पत्रकार मुकेश कुमार गंगवार ने विगत दिनों जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात लिपिक हीरा बल्लभ जोशी की शिकायत की थी तथा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी थी जिससे बौखला कर हीरा बल्लभ जोशी द्वारा पूर्व में भी पत्रकार के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी गई थी उस समय भी पत्रकार द्वारा अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। वही एक बार फिर जिला पूर्ति कार्यालय में किसी काम से गए पत्रकार मुकेश के साथ हीरा बल्लभ जोशी द्वारा कार्यालय में गाली गलौज की गई, बाद में फोन के माध्यम से गाली गलौज और किसी भी झूठे आरोप में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्रकार द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं देखने वाली बात तो ये हैं कि पत्रकार पर आरोप लगते हैं तो पुलिस तुरंत ही बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लेती है, लेकिन पत्रकार यदि शिकायत करता है तो पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले में लचरता दिखा देती है।