जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर क्षेत्र में दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब एक युवक की स्कूटी की टक्कर के बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया साथ ही स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर के पंतनगर नगला चौराहे के रहने वाले 27 वर्षीय हरेंद्र सिंह लटवाल पुत्र राजेंद्र सिंह लटवाल गोल गेट के पास होते हुए कहीं जा रहे थे। इस बीच तेज गति से आ रही स्कूटी यूके 06 वाई 0772 ने हरेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया घटना को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल हरेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान हरेंद्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया साथ ही मृतक के भाई अर्जुन सिंह की तहरीर पर स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तप्तीश में जुट गई ।