रूद्रपुर में रात्रि गश्त के दौरान एसओजी टीम ने 60 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी साथी पुलिस कर्मियों आशिफ खान, ललित कुमार व अरूणा के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम इन्द्राचौक के पास पहुंची। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जब उसने मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने नाम पता हसनैन पुत्र रफीक निवासी ग्राम पटवाई जिला रामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में लिपटी कुल 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक कब्जे में लेकर हसनैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।