जनपद ऊधम सिंह नगर के जिकलामुख्यालय रुद्रपुर प्रशासन नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने गाबा चौक से इंदिरा चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई। टीम की कार्रवाई के डर से कई अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। इस दौरान टीम ने जेसीबी से कई अतिक्रमण ध्वस्त कराए। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेतृत्व में टीम गाबा चौक पहुंची। यहां सबसे पहले टीम ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी द्वारा किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। इस दौरान टीम ने एक के बाद एक कर कई अतिक्रमण ध्वस्त किये। खबर लिखे जाने तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इस अवसर पर एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डांगर, एसडीओ अंशुल मदान, एनएचएआई के अधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
Manpreet Singh
संपादक