युगांडा में चल रही अंतराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर के अर्जुन एवार्डी मनोज सरकार ने एक बार फिर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड मेडल भारत के नाम किया। उनके साथ ही कुल 16 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल, 14 खिलाड़ियों ने सिल्वर व 17 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर देश को गर्वान्वित करने का मौका दिया है। प्रतियोगिता का समापन होने के बाद टीम स्वदेश वापस हो रही हैं।
युगांडा की राजधानी कम्पाला में खेले गए पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 16 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत 47 मेडल जीते हैं। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम से पलक कोहली, अबू हुबैदा और अम्मू मोहन ने सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स में भी गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा पलक ने एक सिल्वर भी जीता।
पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में प्रतियोगिताअिों में खिलाड़ियों ने बेहतरीनखेल का प्रदर्शन किया है। जिसमें कड़े मुकाबजे में हुई प्रतियोगिताओं में देश के लिए गोल्ड सिल्वर व कांस्य पदक झटके हैं। इसमें ओलंपिक में कांस्य पदक विेजता व अर्जुन एवार्डी रुद्रपुर के मनोज सरकार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली, अबू हुबैदा, अम्मू मोहन क्रमश: दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। वही पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़िों ने विदेश में मेडलों की बारिश की है।