ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में अग्निवीर चयन का झांसा देकर कुमाऊं भर के 200 युवाओं से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक कार के अलावा 43000 रुपए नगद एक तमंचा व कारतूस के अलावा कई व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं।इसके साथ ही एक सेना का परिचय पत्र भी मिला है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नंबर 1 देवनगर, शक्ति फार्म, सितारगंज, उधमसिंह नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह ग्राम बसेड़ी, थाना रीठा साहिब जिला चंपावत का निवासी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ प्रतापपुर नंबर 4, नानकमत्ता, उधमसिंह नगर निवासी तपस पुत्र गोविंद मंडल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फौज की तैयारी कर रहे युवाओं को ये आरोपी झांसा देते थे। जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं होता था, उन्हें पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी के साथ ही मारपीट और गाली गलौज की जाती थी। इस मामले में जांच के लिए एससो दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज, सर्विस लांस और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। सभी ने बताया कि आरोपियों द्वारा 200 युवाओं से अग्निवीर में भर्ती के नाम पर पैसा लिया गया, जिसमें 50 लड़के अपनी मेहनत से अग्निवीर परीक्षा को क्वालीफाई कर गए, जबकि अन्य के पैसे इन लोगों ने न देकर उन्हें धमकाया। आरोपियों ने बताया कि इस काम में रानीखेत कुमाऊँ रेजीमेंट में कार्यरत गोविंद सिंह नयाल उनकी मदद करता है। इसकी जांच की जा रही है। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 5000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।