पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूषण चुघ को विगत दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ग्राम बिंदुखेड़ा में श्री गुरु नानक प्रकाश उत्सव पर आयोजित विशेष धार्मिक दीवान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व चुघ ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने हमेशा दूसरों की भलाई करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा समाज के सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। कभी भी किसी को दुख या कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए और सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों पर चलकर अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। श्री चुघ ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त किया और गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
Manpreet Singh
संपादक