नैनी बढ़ई
संवाददाता दिनेशपुर
जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर खुदीराम बोस स्टेडियम में पवित्र यंग क्लब एवं नगर खेल समिति के तत्वाधान में गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए बड़े दूर-दूर से लोग पहुंचे रहे हैं। प्रतियोगिता में नेपाल के चेयरमैन के साथ कई लोग फुटबॉल मैच देखने दिनेशपुर खुदीराम बोस स्टेडियम में पहुंचे।
वही प्रतियोगिता में 16 टीम का लीग मैच खत्म हो चुका है और खेल जारी है। प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रतिदिन कई हजारों की संख्या में लोग बड़े दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। नेपाल के दोधारा चांदनी नगर पालिका के चेयरमैन किशोर कुमार लिम्बु अपनी नेपाल फुटबॉल टीम के साथ पहुंचकर खेल का आनंद उठाया। इस दौरान नेपाल के दोधारा चांदनी नगर पालिका के चेयरमैन किशोर कुमार लिम्बु ने कहा है कि खेल से भाईचारा का बढ़ावा मिलता है एक दूसरे मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहां है कि प्रतियोगिता कराने वाले कमेटी व संस्था का धन्यवाद करना चाहूंगा।
किशोर कुमार लिम्बु, नगर पालिका चेयरमैन, दोधारा चांदनी, नेपाल