जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर मेन बाजार में देर रात के एक फुटवियर की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक अजीम रजा निवासी किच्छा की गोल मार्केट रुद्रपुर में कुमाऊं फुटवेयर नाम से दुकान है देर रात उसकी दुकान से लगभग साढ़े 11 बजे धुआं उठने लगा जिसकी सूचना गश्त कर रही पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग और दुकान मालिक को दी मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने दुकान का शटर तोड़ कर चार वाहनों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।