जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर की विभिन्न बस्तियों में अवैध कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और एसएसपी को सौंपकर कच्ची शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग की। महा नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। एसएसपी से मुलाकात में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ट्रांजिट कैंप, रमपुरा समेत कई इलाकों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है लेकिन पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। उन्होंने कच्ची और अवैध शराब के कुछ ठिकाने भी एसएससी को बताए और इन पर छापेमारी की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के संरक्षण में ही यह शराब बेची जा रही है जिससे क्षेत्र के लोग खासा प्रभावित हैं। महिलाओं और बच्चों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही अशांति की स्थिति बनी हुई है। महा नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द ही और अवैध शराब की बिक्री न रोकी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष मोनिका ढाली, पार्षद प्रीति साना, मोनू निषाद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी थे।
Manpreet Singh
संपादक