रुद्रपुर के चौकी रम्पुरा क्षेत्र में दबंगों ने युवक को घर से बुलाकर शराब पिलाने के बाद धारदार हथियारों से जान लेवा कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान हो गया। हमलावरों पर पांच हजार की नगदी और मोबाइल लूटने का भी आरोप लगाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। रम्पुरा पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। रम्पुरा वार्ड नंबर चौबी निवासी सोमवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम उसके दरवाजे पर मोहल्ले के ही चार पांच लडक़े शराब पी रहे थे। आरोप है कि इन्हीं मे से एक ने उसके पुत्र सुरेश को फोन करके घर से बाहर बुला लिया और उसे शराब पिलाई। सुरेश को जब नशा हो गया तो उक्त लोगों ने उसकी जेब से पांच हजार की नगदी और मोबाइल निकाल लिया। बाद में उससे मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि पुत्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पुत्र लहूलुहान हो गया। पुत्र का हाथ कट गया। शोर शराबा होने पर उक्त हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल सुरेश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है। समाचार लिखने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्या ने बताया कि जांच की जा रही है।
Manpreet Singh
संपादक