जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर के पुलिस लाईन मे लम्बे से तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के बंपर तबादले किए गए। पुलिस कप्तान डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कर्मियों की जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को विभिन्न थानों में तैनाती की। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से तैनाती स्थान पर आमद कराने के आदेश दिए हैं। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस कांस्टेबलों के बंपर तबादले किए। पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों में तैनाती दी गई। तबादला सूची में पांच दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के नाम है। एसएसपी ने थानों में भेजे गए पुलिस कर्मियों को तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से आमद कराने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने थानों में कांस्टेबलों की कमी को देखते हुए और कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से इन कर्मियों की तैनाती की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विभिन्न थानों में भेजे गए कांस्टेबल पिछले कई माह से तैनाती का इंतजार कर रहे थे। थानों में भेजे गए कांस्टेबल इस जिले में पर्वतीय जनपदों से स्थानांतरण होकर आए।
Manpreet Singh
संपादक