रुद्रपुर के सिंह कॉलोनी से भूरारानी रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर भाजपा नेता सोनू गगनेजा और व्यापारियों ने टूटी सड़क पर फैले कीचड़ में बैठकर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं होने पर नगर निगम में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
आपको बात दे रविवार को प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि विगत 9 माह से सिंह कॉलोनी से भूरारानी रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निगम ने शिलान्यास किया था। इसके बाद ठेकेदार ने रोड को खोदने के बाद मिट्टी का भराव कर ऐसे ही छोड़ दिया। लेकिन ठेकेदार ने अभी तक रोड का निर्माण नहीं कराया है। इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रोड पर पड़ी मिट्टी लोगों के घरों और दुकानों में जा रही है। इसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी निगम रोड का निर्माण नहीं कराया है। लोगों का कहना कि विगत दिनों इसको लेकर विधायक शिव अरोरा से मुलाकात की थी। उनके आश्वासन के बाद ही निगम का घेराव स्थगित किया था।