रूद्रपुर में आत्म हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीती शाम एक और युवक ने संदिग्ध हालातों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्म हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय प्रेम बहादुर पुत्र टेक बहादुर चुकटी देवरिया लालपुर में किराये के मकान में रहता था। बीती शाम पड़ोसी उसके घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी ने छत की टीन हटाकर अंदर देखा जहां प्रेम बहादुर टीन शेड के पाईप पर गमछे से लटका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर प्रेम बहादुर को फंदे से उतारा गया और 108 की मदद से अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Manpreet Singh
संपादक