रुद्रपुर 66 विधानसभा में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूर्व सैनिक जीतन सिंह नेगी को आमआदमी पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया । इस दौरान आप के महानगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के लिए शानदार दिन रहा जिसमें जीतन सिंह नेगी ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जीतन सिंह नेगी किरतपुर गांव में वार्ड मेंबर पद पर है। जीतन सिंह नेगी के आम आदमी पार्टी में आने से ग्रामीण क्षेत्र में हमें मजबूती मिलेगी। जीतन सिंह नेगी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है आम आदमी पार्टी में आने पर जीतन सिंह नेगी को बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं ।
वही जीतन सिंह नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की धरातल पर कार्य शैली सर्वोत्तम है शिक्षा और स्वास्थ्य नीतियां अन्य राजनीतिक दलों से बेहतरीन है। फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक स्थल परियोजना आम आदमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इन सभी कार्यों को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बखूबी निभाया है और हम चाहते हैं कि दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में भी लागू हो जाए । मुझे पूर्ण विश्वास है अरविंद केजरीवाल जी जो कहते हैं वह करते हैं । जनता के लिए आम आदमी पार्टी एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में आई है । आप की सरकार बनने से उत्तराखंड का परिदृश्य बदलेगा ।
इस मौके पर देवव्रत मंडल, हरपाल सिंह, विजय पाल सिंह, आशीष गुप्ता कपिल सिन्हा आदि लोग मौजूद थे