No Result
View All Result
रुद्रपुर। रुद्रपुर में इन दिनों नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज तीसरे दिन काशीपुर रोड पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान जहां जेसीबी के माध्यम से कई दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण हटाया गया, वहीं कई लोगों पर हजारों रूपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को कई लोगों ने अवैध वसूली करार दिया।
बृहस्पतिवार को नगर निगम, राजस्व, पुलिस बल व एनएच की ओर से संयुक्त रूप से काशीपुर रोड स्थित गावा चौक से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसकी आड़ में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। टीम ने मार्बल व्यापारी को कूड़ा फैलाने का दोषी ठहराते हुए 30,000 रूपये का चालान काट दिया।
क्या है मामला?
काशीपुर बाईपास गावा चौक पर प्रेम मार्बल स्वामी का कहना है कि उनका चालान सिर्फ इसलिए किया गया, क्योंकि उनके सामने नाले में कूड़ा फैला था। जिसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए निगम प्रशासन और जिला प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए 30,000 का चालान कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि नाले में पड़े कूड़े की जिम्मेदारी किसी दुकानदार की कैसे हो सकती है? दूसरा सवाल यह भी उठता है कि यदि नाले में पड़े कूड़े से व्यापारी की दुकान से कोई लेना देना नही है तो व्यापारी इसका भुगतान क्यों करे? और नाली की साफ सफाई का जिम्मा नगर निगम का है, ऐसे में व्यापारियों का इसमें क्या दोष। पीड़ित प्रेम मार्बल के मुताबिक अगर कहीं और से नाले में वह कूड़ा आ रहा था तो उसके लिए प्रेम मार्बल कैसे जिम्मेदार हो सकता है और नगर निगम जब नालों को कवर करने का काम कर रहा था तब वहां कैसे कवर नहीं किया गया, जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। आरोप है कि निगम की टीम ने अपनी लापरवाही का ठीकरा उनके सिर फोड़ते हुए 30,000 का अवैध चालान काट दिया। इस दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा कई और लोगों के भी चालान काटे गए, जिसका लोगों ने विरोध जताया।
No Result
View All Result
error: Content is protected !!