रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप के वार्ड 4 में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से रोषित एक व्यक्ति ने फोन पर वार्ड पार्षद सुशील मंडल से अभद्रता करते हुए जान से मरने की धमकी दे दी। पार्षद ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पार्षद सुशील मण्डल निवासी वार्ड संख्या 4 आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को बताया कि 27 जून को उसके वार्ड में एक स्कूल के पास लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जानकारी मिलने पर 28 जून को इधर उधर भाग दौडक़र ट्रांसफार्मर ठीक करा दिया। उसके बाद 28 जून की रात्रि 12 बजे लाईट चली गयी। उसके तुरंत बाद उनके फोन नंबर पर एक अज्ञात व्यत्ति का कॉल आया और वह गालियां देने लगा कि वार्ड में लाईट क्यों नही आ रही है। पता है तुझे हमे कितनी दिक्कत हो रही है। लाईट जाने से हमारे घर में खाना तक नही बना है। पार्षद ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति को कहा कि ट्रांसफार्म तो ठीक करा दिया था अब लाईट चली गयी तो वह क्या कर सकते हैं। आरोप है कि फोन पर ही वह व्यक्ति गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पार्षद ने बताया कि घटना के बाद से उन्हें व उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। पार्षद ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे व उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Manpreet Singh
संपादक