जनपद ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले भर में 50 हेड कांस्टेबलों के तबादले किये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली जसपुर में तैनात हेड कांस्टेबल को कल्लू राम को कोतवाली में क्लर्क के पद पर तैनात किया है। जबकि राकेश रौंकली को जसपुर कोतवाली से क्लर्क बाजार चौकी जसपुर के पद पर स्थानांतरित किया है। राकेश सिंह बोहरा को थाना कुण्डा से मालखाना मोहर्रिर थाना कुण्डा, अजीत सिंह को काशीपुर कोतवाली से क्लर्क कोतवाली काशीपुर, संतोषी खड़ायत को कोतवाली काशीपुर से क्लर्क कटोराताल चौकी, प्रकाश सिंह बोहरा को काशीपुर कोतवाली से क्लर्क बांसफोड़ान चौकी, सोमवीर सिंह को काशीपुर कोतवाली से थाना आईटीआई में हेड मोहर्रिर, हेम चन्द्र आर्या को पंतनगर थाने से मालखाना मोहर्रिर थाना आईटीआई, मोहित कुमार को ट्रांजिट कैम्प से क्लर्क पैंगा चौकी, मनोज जलाल को बाजपुर कोतवाली से सहायक मालखाना मोहर्रिर बाजपुर कोतवाली, कुबेर सिंह को थाना केलाखेड़ा से हेड मोहर्रिर थाना केलाखेड़ा, भगत राम सिंह थाना आईटी आई से मालखाना मोहर्रिर केलाखेड़ा, महेश पंत को काशीपुर कोतवाली से हेड मोहर्रिर थाना गदरपुर, जितेन्द्र सिंह मेहरा को थाना गदरपुर से क्लर्क थाना गदरपुर,अनिल कुमार को खटीमा मोतवाली से हेड मोहर्रिर थाना दिनेशपुर, प्रदीप मिश्रा को थाना दिनेशपुर से हेड मोहर्रिर थाना दिनेशपुर, दिगम्बर दत्त सनवाल को पंतनगर थाने से हेड मोहर्रिर थाना पंतनगर, दान सिंह कोतवाली बाजपुर से क्लर्क थाना पंतनगर, नवीन सिंह को काशीपुर कोतवाली से क्लर्क चौकी सिडकुल, चन्द्रशेखर टाकुली को ट्रांजिट कैम्प से हेड मोहर्रिर थाना ट्रांजिट कैम्प, पंकज तिवारी को कोतवाली सितारगंज से क्लर्क थाना ट्रांजिट कैम्प, भूपेन्द्र कुमार को बाजपुर कोतवाली से क्लर्क आवास विकास चौकी रूद्रपुर, नवीन जोशी को थाना गदरपुर से सहायक हेड मोहर्रिर कोतवाली रूद्रपुर, दीपक चौहान को आईटीआई थाने से क्लर्क चौकी रम्पुरा रूद्रपुर, नितिन रौतेला को किच्छा कोतवाली से हेड मोहर्रिर कोतवाली किच्छा, सुरेन्द्र सिंह को थाना दिनेशपुर से क्लर्क कोतवाली किच्छा, सुरेश को थाना पुलभट्टा से हेड मोहर्रिर थाना पुलभट्टा, प्रताप सुयाल को थाना पुलभट्टा से मालखाना मोहर्रिर थाना पुलभट्टा, सुरेन्द्र सिंह दानू को कोतवाली बाजपुर से हेड मोहर्रिर कोतवाली सितारगंज, दीपक कुमार को थाना आईटीआई से क्लर्क कोतवाली सितारगंज, अमित कुमार को कोतवाली रूद्रपुर से क्लर्क चौकी शक्तिफार्म, कमलेश मेहरा को थाना नानकमत्ता से हेड मोहर्रिर थाना नानकमत्ता, संतोष उप्रेती को कोतवाली खटीमा से क्लर्क थाना नानकमत्ता, चंचल सिंह को कोतवाली जसपुर से हेड मोहर्रिर थाना कोतवाली खटीमा, हरीश कुमार को थाना कुण्डा से क्लर्क कोतवाली खटीमा, ललित बिष्ट को किच्छा कोतवाली से क्लर्क बाजार चौकी खटीमा, नीरज सिंह सामंत को थाना पंतनगर से हेड मोहर्रिर थाना झनकईया, नवीन चन्द्र भट्ट को कोतवाली रूद्रपुर से पेशी कार्यालय वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भरत सिंह भंडारी को कोतवाली किच्छा से पेशी कार्यालय एसपी नगर रूद्रपुर, तारा सिंह को थाना नानकमत्ता से पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात रूद्रपुर,सुनील कुमार को कोतवाली जसपुर से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी बाजपुर, रवीश राम को कोतवाली रूद्रपुर से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी पंतनगर, संतोष को कोतवाली सितारगंज पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर,नवीन चन्द्र को थाना झनकईया से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी खटीमा, प्रदीप सिंह गर्ब्याल थाना केलाखेड़ा से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी ऑप्स, रीता फुलेरा को कोतवाली रूद्रपुर से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी यातायात, यशवंत सिंह को थाना ट्रांजिट कैम्प से डीसीआरबी पुलिस कार्यालय रूद्रपुर, राजेन्द्र राम अग्रवाल को कोतवाली सितारगंज से साईबर सैल पुलिस कार्यालय रूद्रपुर, राजीव कुमार को कोतवाली किच्छा से सदर मालखाना मोहर्रिर रूद्रपुर के पद पर स्थानांतरित किया है।
Manpreet Singh
संपादक