रूद्रपुर महानगर क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं। आलम यह है कि प्राधिकरण के नोटिस का भी कोई असर नहीं पड़ रहा। वैशाली कालोनी में चल रहा ऐसा ही एक निर्माण कार्य दिन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले में अनियोजित निर्माण कार्यों को रोकने के जिए जिला विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण का काम अवैध और बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्यों को रोकना है। लेकिन प्राधिकरण कई जगह अपने कर्तव्यों का पालन करने में असहाय साबित हो रहा है। प्राधिकरण की सख्ती के बावजूद शहर एवं आस पास के इलाकों में बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसा ही एक निर्माण कार्य रूद्रा होटल के पास टावर वाली गली वैशाली कालोनी के पीछे चल रहा है। बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति एवं नोटिस देने के बाद भी चार दुकानों का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण सचिव ने निर्माण को सील करने का आदेश जारी किया है। लेकिन नोटिस का भी कोई असर नहीं पड़ा है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि प्राधिकरण के तकनीकि अनुभाग द्वारा गत 19 मई को प्रस्तुत चालानी रिपोर्ट में कहा गया था कि जयचन्द्र जैन द्वारा रूद्रा होटल के आगे टावर वाली गली वैशाली कालोनी के पीछे भूतल पर बिना अनुमति चार दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके पश्चात प्रधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 जून 2023 को निर्माण स्थल पर नोटिस चस्पा किया गया। बावजूद इसके कार्य स्थल पर निर्माण कार्य जारी रहा। जबकि निर्माण कर्ता द्वारा निर्माण की कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई। इसको गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण सचिव ने अधिनियम की धारा-28 क (1द्) के अधीन निर्माण कर्ता को सील नोटिस जारी किया कि 23 जून तक निर्माण स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण की सामग्री तत्काल हटा लें। अन्यथा इसके बाद प्रधिकरण किसी भी कार्य दिवस पर निर्माण स्थल को सीलबंद कर देगा। बताया जाता है कि सील नोटिस जारी करने के बाद प्राधिकरण टीम ने अवैध निर्माण स्थल को सील करने की कवायद भी शुरू कर दी है। लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य दिन रात चल रहा है। बताया जाता है कि मौके पर जल्द ही लेंटर डालने की तैयारी की जा रही हैं।