जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलभट्टा में तमंचा और चाकू के दम पर डराकर मंदिर के पुजारी से दुष्कर्म का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार आरोप है कि दो किशोर और दो युवकों ने दुष्कर्म के बाद पुजारी का अश्लील वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले पुजारी का कहना है की 5 मई की रात को पड़ोस में रहने वाले अजय मुकेश और दो किशोर डरा धमकाकर पुजारी को मंदिर के नजदीक बने एक कमरे में ले गए वहां उनसे दुष्कर्म किया और साथ ही वीडियो भी बनाई। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद वह बीमार हो गए इस कारण थाने में सूचना नहीं दे सके पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट का कहना है कि मुक़दमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी पड़ोस में रहने वाले हैं।
Vikas Kumar Verma
संपादक