ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में ठोको टीम ने शहर में सार्वजनिक स्थानों समेत ठेलियों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस को देख ठेलियों पर शराब पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया। बोतलें छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने बोतलें छोड़ दी। बुधवार की रात एसपी सिटी कोतवाली पुलिस, सीपीयू और ठोको टीम के साथ ढाबों पर ठेलियों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान शुरू किया। भारी पुलिस की मौजूदगी में चलते शराबियों में हड़कम्प मच गया। अभियान की शुरूआत गांधी पार्क रोड से की गयी। इस दौरान पुलिस ने गांधी पार्क के अंदर दबिश दी तो शराबी बोतलें छोड़ भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस गांधी पार्क रोड लगनी वाली ठेलियों के पास पहुंचे। यहां पर कई लोग शराब पी रहे थे। पुलिस को देख भागने लगे तो पुलिस दबोच लिया। मौके पर शराब की कई खुली हुई बोतलें भी बरामद हुयी। इसके अलावा रोडवेज के आस पास ढाबों की चैकिंग की। साथ ही पुलिस ने देशी शराब दुकान के पास शराब पी रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। एसपी सिटी के आदेश पर सभी लोग कोतवाली ले जाया गया।
Manpreet Singh
संपादक